मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हो चुकी है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विकसित मध्यप्रदेश से विकसित भारत की यात्रा का आज ये बहुत बड़ा कार्यक्रम है। साथ ही कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने माफी भी मांगी।
दरअसल, समय के पाबंद पीएम मोदी ने कार्यक्रम में देर से पहुंचने पर माफी मांगी। वैसे तो प्रधानमंत्री जी का हर काम करने का समय पहले से ही तय रहता है, इसलिए वे लाखों जनता के आदर्श भी माने जाते है, लेकिन पीएम की ये गलती उनकी जनता को कहीं ना पसंद ना जाए, इससे पहले ही पीएम मोदी ने मांफी मांग ली।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मुझे यहां आने में विलंब हुआ, इसके लिए मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूं. विलंब इसलिए हुआ क्योंकि कल जब मैं यहां पहुंचा तो एक बात ध्यान में आई कि आज 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा है। उसका समय और मेरा राजभवन से निकलने का समय एक हो रहा था। उसके कारण संभावना थी कि सुरक्षा के कारण अगर रास्ते बंद हो जाएं तो बच्चों को परीक्षा के लिए जाने में कठिनाई हो जाएगी। ये कठिनाई न हो, बच्चे समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। इसके कारण मैंने निकलने में ही 10-20 मिनट की देरी कर दी। इसके लिए मैं आपसे क्षमा मांगता हूं।
शायद अब से अंदाज भी पीएम मोदी के चाहने वालों को खूब पंसद आएगा।