बॉलीवुड के फेवरेट कपल गोविंदा और सुनीता की शादीशुदा जिंदगी को लेकर चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल, इस बार उनकी शादीशुदा जिंदगी में तूफान आया गया है। सोशल मीडिया पर तेजी खबर फैल रही है कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा शादी के 37 साल बाद अलग होने वाले हैं। चर्चा ये भी है कि उनके बीच दरार की वजह 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस बनी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है, और वजह बताई जा रही है एक 30 साल छोटी मराठी एक्ट्रेस, जिससे गोविंदा का अफेयर होने की अफवाह है।
सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के अनुसार, कपल अब अलग-अलग घर में रहते हैं। सुनीता ने भी अपने इंटरव्यू में इशारों-इशारों में कहा था, “कभी किसी आदमी पर भरोसा मत करो, 60 के बाद लोग सठिया जाते हैं।”
हालांकि, अभी तक गोविंदा या सुनीता ने तलाक या अफेयर की खबरों पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। ऐसे में फैंस के मन में सवाल है — क्या ये बस अफवाह है या सच में बॉलीवुड का ये आइकॉनिक कपल अलग होने की कगार पर है?
सच क्या है, ये तो वक्त ही बताएगा!