Zomato का बदलेंगा नाम, अब Eternal Ltd. से होगी पहचान

जोमैटो लिमिटेड (Zomato Ltd) के नाम को इटरनल (eternal) करने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार शेयरहोल्डर्स ने नाम बदलने की अनुमति दे दी है।

बता दें, कंपनी का नाम सिर्फ कॉरपोरेट जगत में बदलेगा। एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार कंपनी ने कहा है कि ब्रांड का नाम और एप का नाम नहीं बदला जाएगा।

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, इटरनल में चार वर्टिकल होंगे- फूड-डिलीवरी बिजनेस जोमैटो, क्विक कॉमर्स यूनिट ब्लिंकिट, गोइंग-आउट वर्टिकल डिस्ट्रिक्ट और बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) ग्रॉसरी सप्लाई कंपनी हाइपरप्योर।

इस बदलाव के कंपनी को उम्मीद है कि एक नए दौर की शुरुआत होगी। जिससे उसे फूड डिलीवरी के साथ-साथ टेक स्पेस में तेजी के साथ ग्रोथ करने में सफलता मिलेगी। इस नाम बदलने के पीछे जोमैटो की रणनीति काफी साफ है।

कंपनी फूड डिलीवरी के साथ शुरुआत की थी। लेकिन अब वह ब्लिंकिट, डिस्ट्रिक्ट और हाइपप्योर जैसा बिजनेस भी कर रही है। यानी समय के साथ कंपनी ने अपने बिजनेस को ना सिर्फ बढ़ाया है। बल्कि अन्य अलग-अलग सेक्टर में भी पहुंचने में सफल रही है।

शेयर होल्डर्स को जारी किए गए पत्र में कंपनी के सीईओ दीपेंदर गोयल ने कहा कि जोमैटो की कॉपरेट वेबसाइट zomato.com से eternal.com हो जाएगी। वहीं, स्टॉक टीकर जोमैटो से इटरनल हो जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *